Wednesday, December 9, 2009

नमस्कार

दिसंबर नौ, २००९

नमस्कार,

आज महानगर पत्रिका ब्लॉग का जन्म हुआ है. कुछ समय इंतज़ार कीजिये, चाँद दिनों में आपकी खिदमत में मैं पेश होऊंगा कई जबरदस्त, जोरदार जानकारी, सूचनाएं और समाचार लेकर. वैसा अपना पता बताता चलूँ, मेरा जन्म आज शस्य श्यामला बंग भूमि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ है. जिसे देश की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है. बंगाल में राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखण्ड जैसे राज्यों से आकर रहने वाले लोग लाखों की संख्या में हैं. परमात्मा ने मुझे प्रवासी समाज की रचनात्मक गतिविधियों से आपको रु-ब-रु कराने के लिए भेजा है. कोलकाता और विशेष कर यहाँ के नॉर्थ - ईस्ट अंचल में रहने वाले प्रवासी भाइयों की गतिविधियों को स्थान देना मेरा पहला लक्ष्य होगा. वास्तुशास्त्र में भी नॉर्थ - ईस्ट का बड़ा महत्त्व है. इसे ईशान कोण कहा गया है, जहाँ देवताओं का वास होता है. कोलकाता के नॉर्थ-ईस्ट में रहने वालों पर भगवन कितने मेहरबान हैं, यह तो आपको भविष्य में बता सकूँगा, पर इतना जरूर बताता चलूँ कि कोलकाता की जीवन रेखा में नॉर्थ - ईस्ट का बड़ा महत्त्व है. चलिए, आज तो फकत मेरा नामकरण हुआ है, आशीष दीजिये कि मैं, आपकी अपेक्षाओं कि कसौटी पर खरा उतर सकूँ. आपकी दुआओं का अग्रिम शुक्रिया. आपका महानगर पत्रिका परिवार आप चाहे तो मुझे इस पते पर अपना आशीर्वाद दे सकते हैं.-mahanagarpatrika@gmail.com